एडीएम ने छापा मारकर पकड़े पटाखे

एडीएम ने छापा मारकर पकड़े पटाखे

बड़ौत | जनपद में अवैध पटाखों के कारोबार पर अंकुश के लिए लगातार छापेमारी के चलते शुक्रवार शाम एडीएम प्रतिपाल चौहान ने भी एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में पटाखे पकड़े। एडीएम प्रतिपाल चौहान, एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ युवराज सिंह ने पुलिस टीम के साथ कैनाल रोड पर एक गोदाम में छापा मारा। इस दौरान नगर व देहात क्षेत्र में सप्लाई किए जा रहे पटाखों का जखीरा पकड़ा गया। एडीएम ने बताया कि 12 बोरे पटाखे पकड़े गए हैं।बताया कि, जिस गोदाम से पटाखे पकड़े गए हैं, वह गोदाम सोराज का है। उसके पास ग्रीन पटाखों का लाइसेंस है, लेकिन जो पटाखे पकड़े गए हैं, उन पर कहीं पर भी ग्रीन पटाखों का लेवल नहीं लगा है। 

फिलहाल पकड़े गए पटाखों को कोतवाली भेजा गया है। विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैै।