लूट की घटना का अनावरण , लुटेरा साधु वेशधारी पुत्र सहित गिरफ्तार

लूट की घटना का अनावरण , लुटेरा साधु वेशधारी पुत्र सहित गिरफ्तार

लूटी गई अंगूठी व घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद

संवाददाता सीआर यादव

अमींनगर सराय | दस दिन पूर्व मेरठ बागपत मार्ग पर एक व्यक्ति से कार में सवार साधु वेश धारी द्वारा अंगूठी, गले की चैन व नकदी लूटने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा | दो व्यक्ति किए गिरफ्तार | लूटी गई एक अंगूठी व घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद |

बता दें कि, दस दिन पूर्व सुभाष चंद्र शर्मा पुत्र स्व वेदप्रकाश शर्मा, निवासी सिंघावली अहीर से हस्तिनापुर का रास्ता पूछने वाले कार सवारों में से एक साधुवेश में बैठे व्यक्ति द्वारा दो अंगूठी, गले की चैन व नकदी लूट ली थी और फरार हो गये थे | उनके जाने के बाद सुभाष ने शोर भी मचाया, पर अज्ञात लुटेरे पकड से बाहर रहे |

थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के लिए उसी दिन से प्रयास जारी रहे जिसके तहत एसआई जगवीर सिंह, अतेंद्र सिंह, कांस्टेबल रविंद्र भाटी व संजीव कुमार की टीम ने हरियाणा के पानीपत जनपद के थाना समालखा अंतर्गत वजीरपुर टिटाना निवासी अमित पुत्र करमनाथ व करमनाथ पुत्र बालकनाथ को पकडकर लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूटी गई एक अंगूठी व घटना में प्रयुक्त मारुति क्रेटा गाड़ी बरामद की है |