डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाला गिरफ्तार आरोपी ने पोस्ट करके बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जान से मारने की दी थी धमकी
नई दिल्ली
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में दिल्ली समेत देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इस बीच कोलकाता पुलिस ने एक कॉलेज स्टूडेंट को ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर ट्रेनी डॉक्टर की जानकारी पब्लिक डोमेन में डाली। उसने सीएम ममता बनर्जी को जान से मारने की भी धमकी दी थी। इसे लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा दिल्ली में AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर OPD लगाई। उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कहा- ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को न्याय
#STOP SHAMINY WILDIC
मिलना चाहिए। दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में हिंसा हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन तेज किया। रेप- मर्डर केस और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर गवर्नर
HE DEAD CAN'T YOUTH JUSTICE BUTY OF THEM
आनंद बोस गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इससे पहले ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा कि अंतिम संस्कार के वक्त श्मशान में 4 बॉडी थीं। बंगाल पुलिस ने मेरी बेटी का अंतिम संस्कार सबसे पहले कराया। वहीं 71 पद्म पुरस्कार डॉक्टर्स ने भी पीएम मोदी
जवाबों से सहमत नहीं है। घोष के बयानों और पीड़िता के परिवार के बयानों में अंतर दिख रहा है। अटकलें हैं कि जांच के हिस्से के रूप में पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।
को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तुरंत अध्यादेश लाकर मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उधर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार चौथे दिन भी पूछताछ हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई संदीप घोष के
कोलकाता पुलिस कमिश्नर और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग करने पर टीएमसी नेता सुखेंदु रॉय को पुलिस ने समन जारी किया है। रॉय ने इसके खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में अपील की है। 20 अगस्त को इस पर सुनवाई होगी। ट्रेनी डॉक्टर की मां ने बताया कि उनकी बेटी रोज डायरी लिखती थी। हालांकि अब सामने आया है कि डायरी के कई पन्ने गायब (फटे) हैं। माना जा रहा राज है कि पीड़िता की मौत से जुड़ा कोई इन पन्नों में छिपा था। मृतका की मां का दावा है कि सबूत मिटाने के मकसद से पन्ने फाड़ दिए गए होंगे।