टीकरी में सीएचसी भवन, उद्घाटन तो सब हो चुका, पर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं में ---- देहात और टाऊन के लोगों में निराशा

टीकरी में सीएचसी भवन, उद्घाटन तो सब हो चुका, पर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं में ---- देहात और टाऊन के लोगों में निराशा

समाजसेवी शिवकुमार के नेतृत्व में नगरवासियों ने सीएमओ से मिलकर रखी मांग

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | सन 2017 में कस्बा टीकरी में सीएचसी का निर्माण किया गया ,परंतु 5 साल बाद भी सीएचसी में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहींं हो पाई। यही कारण है कि, सीएचसी शुरू कराने की मांग को लेकर सोमवार को प्रतिनिधि मंडल सीएमओ बागपत से मिला तथा सीएचसी में सामुदायिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द शुरू कराने की मांग की। 

सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार ने बताया कि ,चौगामा क्षेत्र में बुखार और पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है, लेकिन सीएचसी में पर्याप्त डॉक्टर, स्टाफ और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। पिछले 8 वर्षों से टीकरी में सीएचसी की मांग के लिए सामाजिक आंदोलन चला हुआ है। 6 नवंबर 2019 को सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने टीकरी में सीएचसी का उद्घाटन भी कर दिया , उसके बावजूद भी विडम्बना है कि,आज तक क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से मरहूम हैं। 

प्रतिनिधि मंडल में चौ राजेंद्र सिंह गट्टा, हरेंद्र, शिवकुमार, योगेश, कोशेंद्र, सहेंद्र सिंह राठी, चांदवीर, राहुल शर्मा, कुलबीर आदि मौजूद रहे तथा कहा कि, विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीँ होगी।