उर्वरक दुकानों पर छापेमारी का आयोजन लिए नमूने

उर्वरक दुकानों पर छापेमारी का आयोजन लिए नमूने
शामली। शासन के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा जनपद शामली में कृषको को गुणवत्तायुक्त उर्वरक की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने हेतु आज दिनांक को उर्वरको की दुकानों पर छापेमारी का आयोजन कर 02 उर्वरक के नमूने गृहित किये गये। जिसमें छापेमारी के दौरान तहसील शामली/ऊन में उप जिलाधिकारी ऊन विजय शंकर के साथ अमित कुमार उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैराना जनपद शामली द्वारा छापेमारी का आयोजन कर मै० किसान सहकारी समिति वेदखेडी के यहाँ से 01 नमूने गृहित किया गया। वही छापेमारी के दौरान तहसील कैराना में उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव के साथ प्रदीप कुमार यादव जिला कृषि अधिकारी द्वारा कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी का आयोजन कर मै० किसान सेवा समिति ऊँचागॉव के यहाँ से कुल 01 नमूने गृहित किया गया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों द्वारा उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मैमो देने व पी०ओ०एस० मशीन से उर्वरक बिक्री के साथ-साथ स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्राप्त नमूनों को शीघ्र ही जॉच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जायेगा तथा परिणाम प्राप्ति के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जनपद में सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जनपद में निर्धारित दरों पर ही उर्वरक की बिक्री की जा रही है। जनपद में समस्त प्रकार के उर्वरको की कोई कमी नहीं है।