जेसीबी चालक ने भट्टा मालिक पर लगाया, नौकरी के रुपए नहीं देने का आरोप

जेसीबी चालक ने भट्टा मालिक पर लगाया, नौकरी के रुपए नहीं देने का आरोप
कांंधला। थाना क्षेत्र के एलम ईंट भट्टे पर जेसीबी चलाने वाले चालक ने जेसीबी मालिक पर उसकी छह महीने की नौकरी के रुपए नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बिजनौर जनपद के गांव अकबरपुर निवासी विकास कुमार ने बताया कि वह छह माह पूर्व क्षेत्र के कस्बा एलम ईंट भटे पर भट्टा मालिक के यहां जेसीबी चलाने के लिए आया था। पीड़ित पिछले छह माह से लगातार ईंट भट्टे पर जेसीबी चलाकर नौकरी कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसके घर की स्थिति ठीक नहीं है,और उसके दादा की बीमारी से घर पर मौत हो गई थी। पीड़ित ने जब अपने नौकरी की रुपए की मांग की तो ईंट भट्टा मालिक ने उसकी नौकरी के रूपए नहीं दिए और मना कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने ईंट भट्टा मालिक पर उसकी नौकरी के रूपए नहीं देने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी और कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी इकराम ने उसकी दुकान में रह रहे एक झोलाछाप डॉक्टर पर एक वर्ष का किराया व दुकान खाली नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।