आधार कार्ड बनाने में पैसो की वसूली
थानाभवन ब्लाक में रुपए नहीं देने पर आधार सेंटर का ऑपरेटर लगवा रहा है चक्कर, नहीं है अधिकारियों का डर
शामली जनपद के ब्लाक थानाभवन में आधार कार्ड बनवाने व संसोधन के नाम पर ग्राहकों से मोटे पैसे वसुलना आधार ओपरेटरो के लिए कामधेनु गाय बन गई है। सोशल मीडिया पर ट्वीटर पर परवेज शाह ने ट्वीट के माध्यम से विभाग में शिकायत दर्ज की है कि थानाभवन ब्लाक में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अवेध वसूली की जा रही है और बताया कि उनसे मोबाइल नो के लिए नो जल्दी लगाने के लिए 150 रु का चार्ज लिया गया है जबकि आधार कार्ड अपडेट की फीस केवल मात्र 50 रु है । और आधार कार्ड बनाने के 200 रुपये फीस ले रहा है। इस वजह से आस पास गांव के लोग काफी परेशान है, जबकि नये आधार कार्ड का नामांकन निशुल्क है। राजीव का कहना है कि वो अपने बेटे रिंकू का आधार कार्ड 300 रुपये देकर बनवाया है,जबकि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार नया आधार कार्ड बनवाना नि:शुल्क है। जबकि संशोधन के लिये 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
जो व्यक्ति नजायज पैसा नहीं देते हैं, उन्हें आधार ऑपरेटर 15 से 20 दिन का आधार सेंटर पर दौड़ते हैं। तब जाकर उसका आधार बनाने का काम किया जा रहा है। थानाभवन ब्लाक में रुपए नहीं देने पर आधार सेंटर का ऑपरेटर लगवा रहा है चक्कर, नहीं है अधिकारियों का डर , जो व्यक्ति नजायज पैसा नहीं देते हैं, उन्हें आधार ऑपरेटर 15 से 20 दिन का आधार सेंटर पर दौड़ते हैं। तब जाकर उसका आधार बनाने का काम किया जा रहा है। ऐसे ओपेरटर अपनी जेब भरने के लिए सरकार की योजनाओ को पलीता लगा देते है , वही जब इस बारे में bdo अजय कुमार से बातचीत की गयी तो उनका कहना है कि ऑपरेटर अगर ऑपरेटर पैसे लेते हुये पाया जाता है तो उसके खिलाफ कारवाही की जाएगी