कृषि भवन सभागार में ई-चौपाल का आयोजन
डीएम ने किसानों से की पराली व गन्ने की पत्तियां न जलाने की अपील
किसानों को पूसा कंपोजर व एक किसान को फार्म मशीनरी बैंक की चाबी सौंपी
शामली। शासन के निर्देशों के बाद मंगलवार को कृषि भवन सभागार में ई-चौपाल का आयोजन किया गया। ई-चौपाल में किसानों को पराली अथवा गन्ने की पत्तियां न जलाने की अपील की गयी, साथ ही किसानोंमें जागरूकता पैदा करने का आहवान भी किया गया। कार्यक्रम में डीएम ने किसानों को मसूर की दाल की मिनी किट व एक किसान को फार्म मशीनरी बैंक की चाबी प्रदान की।
मंगलवार को कृषि भवन शामली के सभागार में शासन के निर्देश पर पराली व पत्तियां जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए ई-चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंची डीएम जसजीत कोर ने किसानों को जनपद में पराली व गन्ने की पत्तियां जलाने की घटनाओं को रोकनेके लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में अवगत कराया। डीएम ने कहा कि शामली जनपद एनसीआर में आता है और पिछले दो सालों की अपेक्षा इस बार जनपद में पत्ती व पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम है। उन्होंने बताया कि जनपद में पत्ती एवं पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए तहसील, ब्लाक व कृषि विभाग के माध्यम से टीम बनाकर जागरूकता के साथ-साथ होर्डिंग, वॉल पेटिंग तथा एसएमएस के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है जिसका असर देखने को भी मिल रहा है। डीएम ने कहा कि किसानों के बीच प्रसार प्रचार हेतु चीनी मिलों को भी निर्देश दिए गए हैं। जनपद में 15000 बायो डी कंपोजर प्राप्त हुआ था जिसका वितरण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि पिछली बार जनपद में 28 गांव में जहां पत्ती व पराली जलाने की घटनाएं हुई थी, उसको हॉट स्पाट मानकर संबंधित एसडीएम, खंड विकास अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से उन गांवों को कवर किया गया है और गोष्ठियां का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में फसल अवशेष जलाने की घटना न हो, उसका हमें प्रबंध करना है। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों द्वारा फसल अवशेष प्रबंध के यंत्रों पूसा डी कंपोजर का उपयोग कर फसल अवशेष को जैविक खाद में परिवर्तित कर हो रहे फायदों के संबंध में बताया गया। उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जनपद में डीएपी की कोई कमी नही है। इस अवसर पर डीएम द्वारा किसानों को मसूर की मिनी किट व पूसा कंपोजर का वितरण किया गया, साथ ही एक किसान को फार्म मशीनरी बैंक की चाबी प्रदान की गयी। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार, कृषि वैज्ञानिक विकास मलिक सहित विभागीय अधिकारी व किसान मौजूद रहे।