-पति सहित ससुरालियों महिला को मारपीट कर घर से निकाला

-पति सहित ससुरालियों महिला को मारपीट कर घर से निकाला
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी एक विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी महिला आसिफा पत्नी मोहसिन ने बताया कि उसकी शादी कई वर्ष पूर्व हुई थी, तभी से उसके ससुराल वाले पीड़ित को परेशान कर रहे थे। जिसका मामला बागपत कोर्ट में विचाराधीन है। न्यायालय के आदेश पर वह अपनी ससुराल में आई हुई है। आरोप है कि सोमवार को पति सहित ससुराल के आधा दर्जन सदस्यों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।और घर से भी निकाल दिया,पीड़ित घायल महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर देते यह कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।