भगवान शिव को समर्पित 24 हज़ार श्लोक महासागर - आचार्य बृजमोहन सेमवाल

भगवान शिव को समर्पित 24 हज़ार श्लोक महासागर - आचार्य बृजमोहन सेमवाल
कैराना।सावन माह के अवसर पर नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया।इससे पूर्व नगर के देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई।
शुक्रवार को नगर के प्राचीन सिद्धपीठ देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा बाजार के विभिन्न मोहल्लों से होकर वापस मंदिर जाकर समाप्त हुई।इसके पश्चात दोपहर दो बजे बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया।कथा वाचक आचार्य बृजमोहन सेमवाल द्वारा कथा में कहा कि भगवान शिव को समर्पित 24 हजार श्लोकों का महासागर है,इसमें से छोटा सा अंश लेकर प्रयास करेंगे कि भगवान शिव शंकर की अविरल भक्ति को हम पा सकें।उन्होंने कहा कि 21 हजार 600 श्वास प्रतिदिन हमारे शरीर से निकल रही है।ध्यान करें कि इसमें से कितनी श्वास हम प्रभु की भक्ति,परिवार और अपने लिए लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं ने शिव महापुराण कथा में वही भारी संख्या में पहुँचकर धर्मलाभ उठाया।इस मौके पर पण्डित विनोद गोपाल,पुरोहित आचार्य शशि भूषण,पंडित स्वराज शर्मा,अशोक अग्रवाल,अनिल मित्तल एडवोकेट,नवीन,प्रवीण,दीपक अग्रवाल सहित आदि मौजूद रहे।