मासिक मिलन कार्यक्रम में त्यौहारों पर व्यक्त किए विचार दीपोत्सव व छठ पूजा पर गौवंश सेवा महिला समिति ने दी बधाई

मासिक मिलन कार्यक्रम में त्यौहारों पर व्यक्त किए विचार दीपोत्सव व छठ पूजा पर गौवंश सेवा महिला समिति ने दी बधाई
शामली। दीपोत्सव एवं छठ पूजा के मौके पर गौवंश सेवा महिला समिति द्वारा मासिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति की सदस्याओं ने त्यौहारों के महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी को छठ पूजा की बधाई दी। जानकारी के अनुसार सोमवार को गौवंश सेवा महिला समिति द्वारा दीपोत्सव एवं छठ पूजा के अवसर पर मासिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुमन कौशिक व विजय कौशिक रहे। संचालन सुजाता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने त्यौहारों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा गौवंश की रक्षा के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाएं, इस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि विजय कौशिक ने समिति की सदस्याओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वीना अग्रवाल, सुरेन्द्र गंगा, रश्मि गर्ग, नीलम बंसल, सुमन शर्मा, अनुपमा शर्मा, रूपा गर्ग, सुनीता जिंदल, नीतू बंसल, स्नेहा गर्ग, पूनम शर्मा, पूनम बंसल, सपना गर्ग, बबीता संगल, अमिता पांचाल, साक्षी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।