ग्रामीणों ने की पोल्ट्री फार्म का निर्माण कार्य बंद कराने की मांग
- गांव कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर के ग्रामीणों ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र
रिपोर्ट–भवानी सैनी
बेहट(सहारनपुर) ऑल इंडिया एंटी क्राइम एवं एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश सचिव समय सिंह सैनी के नेतृत्व में तहसील बेहट के गांव कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर के ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर गांव की आबादी के निकट बन रहे पोल्ट्री फार्म का निर्माण कार्य बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां पोल्ट्री फार्म का निर्माण होता है तो इस से फैलने वाली दुर्गंध के चलते जीना दूभर तो होगा ही साथ ही गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में ऑल इंडिया एंटी क्राइम एवं एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश सचिव समय सिंह सैनी, राजकुमार, सुखबीर सिंह, सेमपाल, सुरेंद्र कुमार, धनीराम, नरेश कुमार, कैलाशी राम, चमन लाल, तेजपाल, कल्लू, अन्नू, सचिन, आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर में आबादी के निकट खसरा नम्बर 112, 118 में देहरादून निवासी एक व्यक्ति पोल्ट्री फार्म का निर्माण करा रहा है। जिससे गांव मे तो दुर्गंध फैलेगी ही साथ ही मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बन जाएगा। इतना ही नहीं फार्म के समीप बने स्कूल एवं इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी दुर्गंध के चलते पढ़ाई करना दूभर हो जाएगा। साथ ही यहां का पर्यावरण भी दूषित होगा और बागानों को भी भारी नुकसान पहुंचेगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पोल्ट्री फार्म का निर्माण जनहित में बंद कराने की मांग की है।