पुत्री को वन विभाग में अधिकारी बता ग्रामीणों को ब्लैकमेल करने का आरोप
व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई तो डीएम से करेंगे शिकायत
गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव पेलखा के प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पुत्री को वन विभाग में अधिकारी बताकर ग्रामीणों को प्रतिबंधित लकडी काटने के नाम पर ब्लैकमेल करने तथा उच्चाधिकारियों को झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए वन रेंजर से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वे डीएम से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव पेलखा के प्रधान अंशू जाखड व दर्जनों ग्रामीणों ने ऊन स्थित वन रेंजर अधिकारी से मिलकर उन्हें एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी माममचंद चौधरी का 12 अक्तूबर को निधन हो गया था। उनके क्रियाकर्म के लिए सूखे पडे शीशम के पेड से नीचे जमीन पर गिरी सूखी शाखाएं के अलावा तंूती व सहतूत की लकडी एकत्र कर ट्रैक्टर ट्राली से शमशान घाट ले जायी गयी थी, क्रिया कर्म के लिए कोई भी हरा पेड नहीं काटा गया बल्कि जितनी लकडी जमीन पर पहले से ही गिरी हुई थी, केवल वे ही उठायी गयी लेकिन गांव पेलखा निवासी एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर ट्राली में रखी गयी सूखी लकडियों की वीडियो व फोटो बनाकर वन विभाग के अधिकारियों को भेज दी जिसके बाद कुछ अधिकारी शमशान घाट में आए लेकिन जांच करने के बाद वहां उन्हें कोई भी हरे पेड की शाखाएं व अन्य प्रतिबंधित लकडी नहीं मिली जिसके बाद टीम वापस लौट गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति अपनी पुत्री को वन विभाग में अधिकारी बताकर ग्रामीणों को आए दिन ब्लैकमेल करता रहता है, उक्त व्यक्ति ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है। ग्रामीणों ने वन रेंजर से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई, साथ ही चेतावनी दी कि यदि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो वे इस मामले में डीएम के पास जाकर गुहार लगाएंगे। वन रेंजर ने ग्रामीणों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर हरबीर सिंह, बालेन्द्र सिंह, जितेन्द्र, राजीव, कंवरपाल, आनंद पाल, कृष्णपाल, सहदेव सिंह, ओमपाल सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।