जन्म कल्याणक :बडागांव में तीर्थंकर पारस प्रभु को पालने में झुलाया

जन्म कल्याणक :बडागांव में तीर्थंकर पारस प्रभु को पालने में झुलाया

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।धर्मनगरी बडागांव के पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र परिसर में रविवार को तीर्थंकर भगवान पारस नाथ का 2900 वां जन्म कल्याणक समारोह धूमधाम से मनाया गया तथा धर्मावलग्बियों ने पारस प्रभु को पालने में झुलाकर धर्म लाभ उठाया।

कार्यक्रम सुबह पांच बजे णमोकार मंत्र और महावीर वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ। पौष बदी एकादशी पर तीर्थंकर भगवान पारस नाथ के 2900 वें जन्म कल्याणक समारोह में शामिल हुए धर्मावलम्बियों ने पूजा अर्चना की व मंगल अभिषेक तथा शांतिधारा के पश्चात् पारस प्रभु को शीश पर धारण कर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मंदिर परिसर में पारस प्रभु को पालने में भी झुलाया गया। भजन मंडली ने पारस प्रभु के भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी, जिसमेंं धर्मावलम्बियों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर नृत्य किया। 

समारोह में सुभाष जैन, संजीव जैन, त्रिलोक चंद जैन समेत बडी संख्या में दिल्ली, गाजियाबाद, नोयडा, सोनीपत आदि स्थानों से धर्मप्रेमी शामिल रहे।