हरचंदपुर गाँव में पनप रहा जींस उद्योग, परोस रहा है प्रदूषित वायु, पुलिस प्रशासन को शिकायत, कार्रवाई का इंतजार
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | दिल्ली में प्रदूषण की शिकायत पर निकाले गए जींस उद्योग की वाशिंग फैक्ट्री अब जनपद के हरचंदपुर गाँव में धडल्ले से चल रही हैं और लोग इनके कैमिकल युक्त धुलाई तकनीक के कारण हो रहे वायु प्रदूषण का शिकार होने लगे हैं | इस दौरान पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति की गुहार लगाते हुए उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी तक भी ज्ञापन दिए जा चुके हैं |
बता दें कि हरचंदपुर गाँव में जींस धुलाई की कम से कम पांच इकाई इस समय कार्यरत हैं | बड़े पैमाने पर रोजाना धुलाई, उडते कैमिकल के धुएं युक्त प्रदूषित वायु से जहां घर घर इससे सम्भावित बीमारियों की चर्चा होने लगी है ,वहीं कैमिकल युक्त पानी से जमीनी जल भी प्रदूषित होने की आशंका व्यक्त की जाने लगी है |
ग्रामीणों का कहना है कि, प्रदूषण परोस रही इन जींस फैक्ट्रियों को आबादी के बाहर शिफ्ट कराया जाए, जिससे सांस लेने के लिए प्रदूषित वायु के बदले शुद्ध वायु मुहैया हो सके |