शिक्षा से होगी समाज की उन्नति: आरके विश्वकर्मा

शिक्षा से होगी समाज की उन्नति: आरके विश्वकर्मा

•धनौरा सिल्वरनगर इंटर कालेज में अलंकरण समारोह

••गरीब व असहायों को किए गए कंबल व सिलाई मशीन वितरित

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली |धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में रविवार को अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि व डीजी आर्थिक अपराध शाखा व पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने कहा कि, शिक्षा के बिना समाज की उन्नति नहीँ हो सकती है। यदि यह क्षेत्र उन्नति कर रहा है, तो शिक्षा के उन्नयन से संभव हुआ है। उन्होंने युवाओं से ऊंची सोच और बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने का आहवान किया।  

समारोह में विशिष्ठ अतिथि सुभाष चंद मिश्रा, वीना मिश्रा, रमेश पांचाल, कालेज की प्रबंध संचालक डॉ रेखा सिंह ने भी छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिये। 

नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल दिल्ली के चेयरमैन शिक्षविद डॉ वेदप्रकाश पांचाल ने अपने पुत्र स्व गौरव पांचाल की स्मृति में गरीब, बेसहारा, महिलाओं व पुरुषों को सिलाई मशीन व कंबल वितरित किए। प्रधानाचार्य सुशील चौधरी के संचालन में हुए समारोह में डॉ कुलप्रकाश, सीओ देवेंद्र शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, थान सिंह प्रधान, बच्चू सिंह राणा, वीर सिंह, गौरव डबास, निर्भय सिंह, चमनलाल, प्रांजुल शर्मा आदि मौजूद रहे।