बस्ती मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ० ओम प्रकाश मिश्र ने तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन एवं शासन के मंशानुरूप विभागीय कार्यों का जायजा लिया
ब्यूरो पंकज श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर(ब्यूरो)/प्राप्त समाचार के अनुसार आज प्रातः 10:30 बजे संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ ओम प्रकाश मिश्र ने तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी परिसर में पहुंचकर सर्वप्रथम शिक्षकों/कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का गहन निरीक्षण किया उसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ धर्मेंद्र मिश्र के साथ कक्षा कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी भी हासिल किया तथा बच्चों के बीच उन्होंने खुद नैतिक शिक्षा की एवं प्रेरणादायक बातें बताई, उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं समय पर अपने-अपने पाठ्यक्रम को पूर्ण करें तथा पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अलावा अन्य कार्य भी शासन के मंशानुरूप समय पर पूरा करते रहें, उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं पठन-पाठन को लेकर सराहना व्यक्त किया तथा शिक्षकों,कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को साफ सफाई के बारे में ध्यान देने की बात कहीं। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक तिलक इंटर कॉलेज के पठन-पाठन एवं शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया ।