बारिश के कारण रटौल और आसपास के गांवों में जलभराव , घरों से निकलना हुआ दुश्वार !

बारिश के कारण रटौल और आसपास के गांवों में जलभराव , घरों से निकलना हुआ दुश्वार !

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर ।क्षेत्र में हुई बारिश के चलते रटौल सेवानगर में जलभराव से कस्बे के लोग परेशान हैं, क्योंकि निकासी के अभाव में यहां पानी कितने दिन भरा रहेगा, कुछ कहना मुश्किल है।वहीं क्षेत्र के पांची ,चमरावल व धोली प्याऊ पर भी जलभराव के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

सोमवार सुबह रटौल क्षैंत्र में जमकर बारिश हुई ,जिसके बाद रटौल सेवा नगर में जलभराव के चलते लोगों का गली के बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सेवा नगर निवासी जुबैर ने बताया कि, बारिश के कारण जलभराव अधिक बढ जाता है इसके अलावा यहां हमेशा जलभराव की स्थिति भी बनी रहती है, जिससे बीमारी बढने का खतरा बना रहता है। पांची गाँव, चंमरावल व धोली प्याऊ मार्ग  पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं जलभराव के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पांची निवासी फारूख ने बताया कि, बरसात के बाद तालाब का पानी घरो मे घुस जाता है ,जिस कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने उच्च अधिकारियों से समस्या के समाधान कराने की मांग की है।