एक पेड़ मां के नाम, रटौल में शुरू हुई मुहिम, बढते तापमान और प्रदूषण का बेहतर इलाज है पौधारोपण: हसमत

एक पेड़ मां के नाम, रटौल में शुरू हुई मुहिम, बढते तापमान और प्रदूषण का बेहतर इलाज है पौधारोपण: हसमत

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर ।वन पेंशनर-वन ट्री अभियान के तहत रटौल में पेंशनधारकों को पौधे वितरित किये गये । इस मौके पर सभासद हसमत चौधरी ने कहा कि पर्यावरण बचानें के लिए पेड़ लगाना बहुत जरुरी है सभी को एक पेड़ मां के नाम का भी लगाना चाहिए।

रटौल नगर पंचायत पर वन पेंशनर वन ट्री अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जहा पेंशनधारको को पौधें वितरित किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें सभासद हसमत चौधरी ने पेंशनधारको को पौधे वितरित किये । इस मौके पर उन्होंने कहा, पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने जरूरी हैं। आज बढता तापमान लोगो को परेशान कर रहा है। लगातार तापमान बढ रहा है वहीं प्रदूषण भी लगातार बढ रहा है, जिसके लिए पेड़ लगाना जरूरी है । उन्होंने कहा कि, सभी संकल्प लें कि, मां के नाम एक पेड़ जरूर लगायें,जिससे पर्यावरण शूद्व होगा और बीमारियां भी घटेंगी। उन्होंने कहा पेंशनधारको के अलावा अन्य लोगो को भी पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए । इस मौकें पर महबूब, सचिन,मोन्टी,महबूब चौधरी,सहित अन्य लोग मौजूद थे।