शिक्षाविद डॉ राजीव तोमर की पुस्तक का विमोचन,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बच्चों और बडों के लिए अब अंग्रेजी बोलने में झिझक होगी खत्म!

शिक्षाविद डॉ राजीव तोमर की पुस्तक का विमोचन,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बच्चों और बडों के लिए अब अंग्रेजी बोलने में झिझक होगी खत्म!

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | श्री राम इंटर कॉलेज में क्षेत्र की ग्रामीण व बोलचाल की भाषा को दृष्टिगत रखते हुए अंग्रेजी भाषा को बोलने, समझने और लिखने में आने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षाविद डॉ राजीव तोमर द्वारा, स्पोकन इंग्लिश पुस्तक का विमोचन किया गया |पुस्तक के लेखन व प्रकाशन में विद्यालय के प्रवक्ता विकास शर्मा व अंग्रेजी प्रवक्ता कपिल मलिक का विशेष योगदान रहा |

पुस्तक के विमोचन के मौके पर प्रधानाचार्य ने बताया कि, क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों की बोलचाल की भाषा को सुधारने में मील का पत्थर साबित होने वाली उक्त पुस्तक को छात्र सेल्फ स्टडी कर दैनिक बोलचाल की भाषा में भी धडल्ले से बेझिझक इंग्लिश का प्रयोग कर सकते हैं |यह पुस्तक केवल छात्रों के लिए ही नहीं, क्षेत्र के अन्य नागरिकों के लिए भी सेल्फ स्टडी द्वारा इंग्लिश बोलने में मददगार साबित होगी |डॉ राजीव तोमर ने बताया कि, पुस्तक में विद्यालय के अंदर विषय के अनुसार शब्दावली, कक्षा वार्तालाप, तथा घर, पासपड़ोस में होने वाली आवश्यक वार्तालाप का समावेश है |

डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने प्रधानाचार्य के प्रयास की सराहना कर सभी को बधाई दी और बताया कि, श्रीराम इंटर कॉलेज क्षेत्र के सभी अभिभावकों की समस्या दूर करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा | इस मौके पर एडमिन प्रदीप कुमार, श्रीमती नीलम, रजनी,वैशाली,इंदु,सुनीता,सोनू,अंशु तोमर,सोनम, शिवकुमार,अरुण, कपिल,अमित,उपेंद्र,तरुण,रचित,सुमित आदि मौजूद रहे l