आर्य समाज मानव निर्माण की एकमात्र कार्यशाला :डॉ मनीष तोमर

••जनपद के विद्यालयों में छात्र व छात्राओं को संस्कृति और संस्कार से जोड़ने की मुहिम जारी रहेगी: रवि शास्त्री

आर्य समाज मानव निर्माण की एकमात्र कार्यशाला :डॉ मनीष तोमर

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे आर्य वीर, वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण हेतु चल रहे छः दिवसीय विषेष शिविर का भव्य समापन समारोह आसन, पीटी ,सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार जूडो कराटे,काते,लाठी, पिरामिड भाला , रस्से के आसन एवं तलवार के विशेष प्रदर्शन  के साथ संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मनीष तोमर ने कहा, आर्य समाज मानव  निर्माण की एकमात्र कार्यशाला है। शरीर को स्वस्थ रखना दुनिया में सबसे आवश्यक कार्य है। युवा पीढ़ी विकारों से दूर  रहे। वर्तमान समय में हमारे बच्चे अच्छी विचारधारा को आत्मसात् करते हुए जीवन में आगे  बढ़ें, मेहनत करें, बड़ों का सम्मान करें व ईमानदारी का जीवन जीएं ,यही विद्यार्थी जीवन का परम लक्ष्य होना  चाहिए। कहा कि, आर्य समाज के समर्पित लोग शिविरों के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान बनाने का कार्य  कर रहे हैं। ये बधाई के पात्र हैं। सुधार के कार्यक्रम में व्यापकता लानी  चाहिए। कहा कि, एक अच्छे  समाज का निर्माण तभी हो सकता है, जब हम अपने बच्चों को नशे जैसी बुराइयों से भी बचाएंगे। 

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सुशील राणा ने कहा, हमें बेटियों के निर्माण करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलाने होंगे ,तभी समाज में जन जागरण हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुएं सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बताया ,बेटियों के निर्माण के लिए लगातार  विद्यालयों में यह अभियान जारी किया जाएगा, ताकि हमारे बच्चे संस्कारवान बन सकें । बच्चों का नवनिर्माण करना ही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं डॉ गीतांजलि तोमर,डॉ शश्या तोमर , प्रधानाचार्य रामपाल तोमर,कपिल आर्य , धर्मपाल त्यागी, राष्ट्र वर्धन मुनि, सुरेश आर्य, योगेंद्र आर्य, नरेंद्र आर्य, आचार्य धर्मवीर आर्य, अमरपाल आर्य, चौधरी महीपाल सिंह,राजेश उज्ज्वल, सुमेधा आर्या, प्रशांत आर्य आदि उपस्थित रहे।