आस्था हास्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रदेश के राज्यमंत्री द्वारा  रोगी की निस्वार्थ चिकित्सा डाक्टरों का पुनीत कार्य : केपी मलिक

आस्था हास्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रदेश के राज्यमंत्री द्वारा  रोगी की निस्वार्थ चिकित्सा डाक्टरों का पुनीत कार्य : केपी मलिक

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बड़ौत | नगर के दिल्ली सहारनपुर नेशनल रोड स्थितआस्था मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री केपी मलिक ने उद्घाटन अवसर पर कहा बीमार व्यक्ति की सेवा बहुत ही पुण्य का कार्य है, और जब विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए दिल्ली से चलकर अपनी सेवाएं दें, तो उनके परोपकार की भावना का सम्मान दिल से होना चाहिए |

बता दें कि, चिकित्सा के क्षेत्र में बडा नाम मैक्स ,के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया था,जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री केपी मलिक द्वारा किया गया|निशुल्क शिविर में आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं स्पेशलिस्ट डॉ अनिल जैन ने विधि विधान के साथ शिविर का शुभारंभ कराया |


शिविर में डॉ उपवन चौहान ने 40 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया वहीं पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ अंकित जैन द्वारा 65 मरीजों को उपचार दिया | कैंसर सर्जन डा चिराग जैन के द्वारा 35 मरीजों का उपचार किया गया तथा डॉ अर्चित मित्तल द्वारा 30 मरीजों का उपचार किया गया |

इस मौके पर आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनिल जैन ने कहा कि, समय-समय पर इस हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप लगाकर मरीजों के उपचार निशुल्क किए जाते हैं ,यह सुविधा हर माह विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाती है | इस अवसर पर शिविर में डॉ आनंद तोमर डॉ रविंद्र तोमर डॉ ओमबीर तोमर डॉ विपिन डॉ विनय हुड्डा डॉ अजय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शुभम जैन डॉ धीरज डॉ नितिन गोयल मैनेजर डॉ निशांत आदि मौजूद रहे |