तहसील में प्रदर्शन के दौरान उठाई मांग व दिया ज्ञापन ; आजाद नगर में अवैध कब्जे हटाओ, जलापूर्ति शुरू कराओ
संवाददाता वरुण भारद्वाज
बड़ौत | नगर के आजाद नगर कालोनी में पिछले डेढ सप्ताह से जलापूर्ति ठप्प है, लोग सुबह से शाम तक घरेलू आवश्यकता के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे हैं | सब्र का बांध तो उस समय टूट गया, जब कोई यह बताने को तैयार नहीँ हुआ कि, दुबारा कब शुरू हो पाएगी | वहींअवैध कब्जा भी कालोनी वासियों के लिए परेशानी का शबब बना हुआ है |
पेयजल आपूर्ति चालू कराने व अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर आजाद नगर के गली मोहल्ले के लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम सुभाष सिंह को ज्ञापन दिया | कहा कि, आजाद नगर में अवैध कब्जा व पेयजल आपूर्ति बड़ी समस्या बन गई है | प्रदर्शन करने वाले नागरिकों का कहना है कि ,10दिन पानी की आपूर्ति बंद पड़ी है, जिससे गली मोहल्ले में पानी की बहुत भारी किल्लत से जूझना पड रहा है |
इस मौके सरीता देबी सुमन अर्पित सरोज देवी उर्मिला देवी तरुण तेजपाल सिंह देवेंद्र सिंह कंवरपाल सिंह गौरव बाबू टिंकू चौधरी राजपाल सिंह बिट्टू सुरेंद्र राजीव प्रवीण संजीव मोनू सोनू कपिल आदि मौजूद रहे |