एटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण परखी कॉलेज परिसर की व्यव्स्थाए डॉक्टर्स को दिए निर्देश

एटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण परखी कॉलेज परिसर की व्यव्स्थाए डॉक्टर्स को दिए निर्देश

एटा। मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था देखने को मिली एटा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स के समय से न बैठने और मरीजों को इससे परेशानी होने का सवाल भी लोगों ने उठाया था। इसके अतिरिक्त एटा मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ध्वस्त मिली थी। इसके अतिरिक्त भी अनेकों समस्याएं सामने आयी थी। एटा मेडिकल कॉलेज से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर करने का मामला भी सामने आया था। समस्या यहां तक बढ़ गयी थी कि जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को मेडिकल कॉलेज के परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस तक करनी पड़ी थी। जिससे एटा मेडिकल कॉलेज के वास्तविक हालात सभी को समझ में सके। इस दौरान मरीजों ने भी एटा मेडिकल कॉलेज की कई शिकायतें की है। प्राचार्य ने डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करने के दिए निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि अब वे प्रत्येक दिन एटा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकीय वातावरण की जांच अब हर रोज सुबह आकर किया करेंगे।उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का पूर्ण निरीक्षण एवं भ्रमण किया है। सभी डॉक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि वे समय से अपने-अपने केबिन में बैठे मिले। मेडिकल कॉलेज में आने वाले समस्त डॉक्टरों को मरीजों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सभी काम सामान्य होते हुए पाए गए। सभी डॉक्टर अपने-अपने चैम्बरों में बैठकर मरीजों को देखते हुये पाए गए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की मंशा के ही अनुरूप सभी सभी कार्य मेडिकल कॉलेज मे होते हुये पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब मैं प्रत्येक दिन एटा मेडिकल कॉलेज में आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया करूंगा। उन्होंने कहा कि एटा मेडिकल कॉलेज की अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द समाधान होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा