दूसरे डॉक्टरों की डिग्री पर संचालित नर्सिंग होम सीज होने पर पुनः एक सप्ताह बाद फिर खुला

झोलाछाप डॉक्टर कर रहे इलाज

दूसरे डॉक्टरों की डिग्री पर संचालित नर्सिंग होम सीज होने पर पुनः एक सप्ताह बाद फिर खुला

*पुनः खुले दूसरे डॉक्टर की डिग्री पर संचालित नर्सिंग होंम की सील*

- दूसरे डॉक्टरों की डिग्री पर संचालित नर्सिंग होम सीज होने पर पुनः एक सप्ताह बाद फिर खुला

झोलाछाप डॉक्टर कर रहे इलाज 

थानाभवन नगर में चल रहे है दूसरे डॉक्टरों की डिग्री पर दर्जनो अवैध नर्सिंग होम धड़ल्ले से चल रहे है। जिनमें नौसिखिया झोलाछाप डॉक्टर गरीब मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करीब एक सप्ताह पूर्व थानाभवन टाऊन दफ्तर के सामने अवैध रूप से संचालित सरगम नर्सिंग होम में महिला व बच्चे की मौत के बाद स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से खबरें प्रकाशित करने पर स्वस्थ विभाग हरकत में आया था। जिसके बाद अवैध रूप से दूसरे डॉक्टरों की डिग्री पर चल रहे नर्सिंग होम और अस्पतालों पर स्वास्थ विभाग ने छापेमारी करते हुये सरगम हॉस्पिटल, सिटी ग्रीन हॉस्पिटल, कोमल नर्सिंग होंम कों सीज कर दिया था और सिटी लाईफ हॉस्पिटल में रजिस्टर्ड डॉक्टर नही मिलने पर नोटिस जारी किया था। मगर साठ-गाठ के चलते एक सप्ताह बाद ही स्वास्थ विभाग ने कोमल नर्सिंग होम की पुनः सील खुल दी और सिटी लाइफ हॉस्पिटल भी बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के ही पहले की भांति लगातार नौसिखिया डॉक्टरों के भरोसे ही चल रहा है। सूत्रों की माने तो दूसरे डॉक्टरों की डिग्री पर संचालित अवैध नर्सिंग होम स्वास्थ विभाग की बड़ी अवैध कमाई का साधन बन चुका है। शिकायतों के बाद नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी होना, नर्सिंग होम सीज होना व पुनः सीज खुलना एक बहुत बड़ी अवैध कमाई का जरिया बन चुका है। जो क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

बुधवार कों भी एसीएमओ विनोद कुमार ने अवैध रूप से चल रहे कई नर्सिंग होम संचालकों कों नोटिस जारी किये है। पूछे जाने पर साठ-गाठ के उदेश्य से जानकारी नही देने से बचने के लिये गुमराह करता रहा।