परिणय सूत्र बंधन में बंधे अविनाशी एवं पूर्ति

परिणय सूत्र बंधन में बंधे अविनाशी एवं पूर्ति

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। मौहल्ला किला खेड़ा उझानी (बदायूॅ) निवासी श्रीमती कमलेश एवं कृष्णा नन्द सक्सैना के सुपुत्र तथा स्व0 श्रीमती भगवती देवी एवं स्व0 प्रेम नारायण सक्सैना व स्व0 श्रीमती माहेश्वरी देवी एवं स्व0 वृन्दावन सहाय सक्सैना के सुपौत्र चिरंजीव अविनाशी सक्सैना का शुभ विवाह श्रीमती उर्मिला सक्सैना एवं राकेश सक्सैना निवासी बदायूँ (वर्तमान निवासी नोएडा) उ0प्र0 की सुपुत्री आयुष्मती पूर्ति सक्सैना के साथ दिनांक 11 मार्च, 2024 को पुरूषोत्तम वाटिका बाजार कलां उझानी पर काफी धूम-धाम से सम्पन्न हो गया। इस शुभ अवसर पर चि0 अविनाशी एवं आयु0 पूर्ति को आर्शीवाद देने हेतु श्रीमती शकुन्तला देवी, हरिओम सक्सैना, श्रीमती रानी, राम सरन सक्सैना, मुकुल सक्सैना, श्रीमती मीना सक्सैना, उत्कर्ष सक्सैना, अखिलेश  सक्सैना, श्रीमती रविश सक्सैना, प्रेमलता सक्सैना, शालिनी, अमन सक्सैना, राजीव जौहरी, श्रीमती सोनम सक्सैना, विशाल सक्सैना, ममता, मनोज, रूचि, हरकेश, रश्मि, अंकित, वैशाली, वेद प्रकाश, साक्षी, गौरव, मंजू, हर्षित, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, कमलेश कुलश्रेष्ठ, वीरेन्द्र कुमार सक्सैना, श्रीमती रमा सक्सैना, आशीष सक्सैना, पूनम सक्सैना, राज सक्सैना एटा के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना सहित निकटतम सम्बन्धी, प्रतिष्ठाशाली व्यक्ति, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित थे। UPNO1NEWS परिवार चि0 अविनाशी एवं आयु0 पूर्ति की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।