गुरुकुल विद्यापीठ में जयंती के मौके पर याद किए गए रवींद्रनाथ टैगोर

गुरुकुल विद्यापीठ में जयंती के मौके पर याद किए गए रवींद्रनाथ टैगोर

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे की गुरुकुल विद्यापीठ में मंगलवार को नोबेल पुरस्कार विजेता गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती पर उन्हें याद किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

मंगलवार को रवींन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर गुरुकुल विद्यापीठ में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बच्चों को उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि रवींद्र नाथ टैगोर भारतीय राष्ट्रगान जन मण गण के रचयिता और काव्य कथा संगीत नाटक निबंध जैसे साहित्यिक प्रकृति और संस्कृति से मानव जीवन के मूल्यों का सृजन करने वाले विश्व विख्यात कवि थे। भारत के अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रगान आमार सोनार भी उन्होने ही लिखा था। प्रबंधक मुकेश गुप्ता, उपप्रधानाचार्या राखी झा समेत स्टाफ ने विचार रखे।