धूमधाम से मनाई गयी महाराजा भगीरथ जयंती

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी रहा तैनात

धूमधाम से मनाई गयी महाराजा भगीरथ जयंती

धूमधाम से मनाई गयी महाराजा भगीरथ जयंती

सुंदर झांकियां ने सभी का ध्यान आकर्षित किया गांव में की गई साफ सफाई

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी रहा तैनात

थानाभवन- गांव भनेड़ा में सैनी युवा समिति के द्वारा महाराजा भगीरथ जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व गांव में साफ सफाई व्यवस्था की गई इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया एवं गांव में सुंदर झांकियो से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली गई।

शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा में धूमधाम से महाराज भगीरथ की जयंती मनाई गई कार्यक्रम में पहुंचे रालोद नेता मुकेश सैनी ने बताया कि हमारे पूर्वज महाराजा भगीरथ अपने पूर्वजों के उद्धार हेतु कड़ी तपस्या से मां गंगा को धरती पर लेकर आए थे। सपा नेता वतन सिंह सैनी ने युवाओं को राजनीति और समाज में अधिक भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। चैयरमेन जयसिंह सैनी मंटी हसनपुर ने युवाओं को महापुरुषों के बताएं मार्ग पर चलने की बात कही तथा एकता से रहने की प्रेरणा दी। शोभायात्रा के दौरान कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सुंदर एवं मनमोहक झांकियां को बनाया गया। जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में माता सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा बाई फुले के सुंदर चित्रों से सुसज्जित झांकियां को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया। साउंड वह भव्य व्यवस्था करने वाली टीम को भगीरथ सेना के लोगों ने सम्मानित किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी कार्यक्रम के दौरान तैनात रहा। कार्यक्रम में नकली सैनी,घसीटू सैनी, धर्मा सैनी राधेश्याम प्रधान रामकिशन सैनी इंद्रपाल सैनी सोनू सैनी प्रेम सैनी विशाल अर्जुन चिंटू संदीप सैनी मोनू शुभम रवि सैनी अमन सैनी सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।