तेलंगाना राज्य में खेले जाने वाले डोजबॉल फेडरेशन कप के लिए खिलाड़ी रवाना हुए।
शामली जनपद के कई स्कूलों के छात्र लेने गए भाग
तेलंगाना राज्य में खेले जाने वाले डोजबॉल फेडरेशन कप के लिए खिलाड़ी रवाना हुए।
उत्तर प्रदेश डोजबॉल की टीम में जिला शामली व सहारनपुर से चयनित खिलाड़ी डोजबॉल फेडरेशन कप खेलने के लिए तेलंगाना के लिए रवाना हुए। जो कि 15, 16 और 17 मई को तेलंगाना में आयोजित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए शामली जिले से 5 खिलाड़ी व सहारनपुर जिले से 2 खिलाड़ी चुने गए हैं। 4 व 5 जनवरी को संपन्न हुई नेशनल डोजबॉल प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों का चयन किया गया था।
प्रतियोगिता में जाने वाले खिलाड़ी वंश- होली एकेडमी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल भनेडा उद्दा शामली, शिवम- जीडीएम महावतपुर, आरिफ - जानकीदास इंटर कॉलेज केडी, लव व हरिओम - डीवीएम पब्लिक स्कूल गोगवान जलालपुर, शामली जिले से चयनित खिलाड़ी हैं। शिवम कुमार व वंश सिरोही - पंडित बैजनाथ स्कूल तबरकपुर तितरो सहारनपुर जिले से चयनित खिलाड़ी हैं।इन सभी का स्वागत थाना भवन रेलवे स्टेशन पर साध्वी शिवानी जी महाराज द्वारा खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनकर किया गया इन खिलाड़ियों के साथ उत्तर प्रदेश टीम मैनेजर श्री विक्रांत शर्मा जी ने भी तेलंगाना के लिए प्रस्थान किया।
शामली डोजबॉल संगठन के सचिव श्री नितिन शर्मा जी व शामली डोजबॉल के अध्यक्ष श्री विकास पुंडीर जी व हिमांशु शर्मा जी भी मौजूद रहे। इन्होंने टीम का उत्साहवर्धन किया वह अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद देकर खिलाड़ियों को रवाना किया