कबूतरों को उडाकर की जा रही थी सट्टेबाजी, पांच गिरफ्तार

कबूतरों को उडाकर की जा रही थी सट्टेबाजी, पांच गिरफ्तार

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव मे कबूतरो पर सट्टा लगा रहे लोगो पर पुलिस ने की छापेमारी । मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया,जबकि दर्जनों लोग वहां से भाग गए। उनके पास से हजारो की नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है। 

क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव में बुधवार को दर्जनों लोग कबूतर उड़ाकर उनपर सट्टा लगा रहे थे। बताया गया कि, इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी और कबूतरो की प्रतियोगिता का पम्पलेट छपवाकर उसे आसपास क्षेत्रों में बांटा भी गया था। जिसके चलते आज कबूतरों पर सट्टा लगाने के लिये आसपास के दर्जनों सट्टेबाज आये हुए थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी ।पुलिस के वहां पहुँचते ही हड़कंप मच गया और सट्टेबाज मौके से भागने लगे। 

पुलिस ने मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया जबकि दर्जनो मौके से भाग गए। मौके पर पकड़े गए गौरव निवासी गाजियाबाद, गुलजार निवासी ढिकोली, संदीप निवासी कांधला, सौरभ निवासी पतला और दिलशाद निवासी बामनोली के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय मे पेश किया गया ।सट्टेबाजों के पास से 8 हजार रुपये नकद और 2 कबूतर, 12 बाइकों सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है।