जनपद में एरोमा रिसोर्ट का हुआ भव्य शुभारम्भ
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर दिल्ली देहरादून हाईवे पर राधा स्वामी सत्संग के सामने सिडकी चौक नागल में एरोमा रिसोर्ट का हुआ भव्य शुभारम्भ, नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने दी हार्दिक शुभकामनाएं
सहारनपुर: के मशहूर डॉ संजीव मिगलानी व डॉ नैना मिगलानी एवम बी एम शर्मा , प्रीती शर्मा द्वारा निर्मित दिल्ली सहारनपुर दिल्ली हाईवे पर एरोमा रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान शहर के गणमान्य व्यक्तियों, विशेषकर, सभी डॉक्टर्स, राजनेताओ, सामाजिक व्यक्तियों ने रिसोर्ट पर पहुंच कर शुभकामनाये दी। गौरव गर्ग भाजपा मीडिया प्रभारी ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ संजीव मिगलानी द्वारा किया गया यह कार्य शहर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। सहारनपुर से दिल्ली जाने के लिए एवं देहरादून से दिल्ली जाने के लिए मुजफ्फरनगर से पहले हाईवे पर कोई भी ऐसा साफ स्वच्छ खाने पीने का रिजॉर्ट नही था डॉक्टर मिगलानी की पहल से इस रिसोर्ट के खुल जाने से यात्रियों को मुसाफिरों को छोटे-छोटे बच्चों को खाने-पीने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वही प्रमुख समाजसेवी, उद्योगपति विश्वजीत सिंह पुंडीर , सुशील कालरा ने भी इस भव्य रिसोर्ट के लिए डॉ मिगलानी को बधाई दी इस अवसर पर सहारनपुर क्लब के सचिव डॉ मोहन सिंह, डॉ के के मक्कड़,प्रसिद्ध रंगकर्मी संदीप शर्मा, विधायक मुकेश चौधरी,पूर्व विधायक नरेश सैनी, मसूद अख्तर, वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला प्रभारी विनीत तोमर, हिंदुस्तान प्रभारी प्रशांत अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन , आलोक अग्रवाल , मुकेश गिरी, देवेश त्यागी, दीपक कुमार , शशिकांत त्यागी , दैनिक भास्कर प्रभारी मनोज मिड्ढा , दैनिक भास्कर सिटी इंचार्ज अर्पित मिड्ढा डॉ रजनीश दाहूजा, डॉ मोहन पांडेय, चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट गिरमिट सिंह चुघ, आर्किटेक्ट मनमीत बजाज, डॉ पी डी गर्ग, श्रीमती सुषमा बजाज हिमांशु भारद्वाज दिव्यास मिगलानी नंदनी भारद्वाज सहित समाज के सभी वर्गों के प्रबुद्ध व गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर डॉ संजीव मिगलानी एवम बी एम शर्मा को शुभकामनाएं दी।