चित्रकूट-डीएम और एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण।

चित्रकूट-डीएम और एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण।

चित्रकूट: जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने को लेकर 236-चित्रकूट एवं 237-मानिकपुर विधानसभा निर्वाचन सामग्री जमा कराए जाने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा का संचालन, बैरिकेडिंग, फायर ब्रिगेड सर्विस, मोबाइल शौचालय, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी की।

   जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव को निर्देश दिए कि अच्छी तरह से पूरे ग्राउंड की साफ सफाई कराई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ से कहा कि बैरीकेडिंग आदि जो मतगणना के लिए कराई जानी है, उसका एक प्लान बनाकर कराया जाए।

    इसके बाद जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टरेट सभागार में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव से वेव कास्टिंग, ईवीएम ट्रैकिंग संचालन आदि के बारे में जानकारी की। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह से कहा कि सभी कैमरे संचालित रहे, यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने एएमएफ सिस्टम, मीडिया प्रमाणन, राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल का भी निरीक्षण किया। 

   इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र, आलोक सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।