मेधावी बच्चों को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित, स्कूली बैंडबाजे की धुन पर मार्चपास्ट देख प्रसन्न हुए कैप्टन उमेश
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के अर्वाचीन इंण्टर कॉलेज में रविवार को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सम्मानित किया गया। इससे पूर्व बच्चों ने कस्बे में बैंड बाजे की धुन पर चलते हुए मार्च पास्ट किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टन उमेश स्वामी ने मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया तथा मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र आदि भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने छात्र-छात्राओं को तिलक, पगड़ी, फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण कराया। इस दौरान प्रधानाचार्या मीनाक्षी स्वामी, पर्यावरणविद् विशाल जैन, डायरेक्टर उमेश शर्मा, अनुज शर्मा, सौरव जैन, पुनीत शर्मा, अखिलेश कौशिक, अनिरुद्ध शर्मा आदि मौजूद रहे।