कु0 मिताली ने 98 प्रतिशत अंक पाकर विजिडम पब्लिक स्कूल व अलीगढ़ जनपद का नाम किया रोशन

कु0 मिताली ने 98 प्रतिशत अंक पाकर विजिडम पब्लिक स्कूल व अलीगढ़ जनपद का नाम  किया रोशन

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय एटा के चिकित्सा अधिकारी डा0 रूप किशोर राजपूत निवासी विनय नगर कालौनी क्वारसी रामघाट रोड अलीगढ़ एवं श्रीमती नीतू सिंह की सुपुत्री कु0 मिताली राजपूत ने सी0बी0एस0सी0 की हाईस्कूल की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अलीगढ़ में छटवीं रैंक पाकर अलीगढ़ जनपद का नाम रोशन किया है। स्मरण रहे कि कु0 मिताली विजिडम सीनियर सेकेन्ड्री पब्लिक स्कूल अलीगढ़ की छात्रा है। कु0 मिताली को हाईस्कूल परीक्षा में छटवीं रैंक लाने पर एटा की जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 लता मंगलानी, चिकित्सा अधिकारी डा0 संगीता, डा0 विजय लक्ष्मी, डा0 हितैष खन्ना, डा0 मुकेश वर्मा, डा0 रूपश सक्सैना, डा0 संजय भास्कर, डा0 लाल रत्नाकर प्राचार्य, डी0एस0 कालेज फार्मेसी अलीगढ़, डा0 राघवेन्द्र शर्मा, प्राचार्य फार्मेसी, सत्यपाल चौहान, संजय कुमार गुप्ता, अनिल चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ एटा के प्रतिरक्षण अधिकारी श्योराज सिंह, पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवारी लाल यादव, हरिवंश राजपूत, अनुज राजपूत फार्मासिस्ट, शिवम यादव ने बधाई दी है तथा कु0 मिताली के पिता डा0 रूप किशोर एवं माता श्रीमती नीतू सिंह को भी शुभकामनाऐं दी है।
upno1news परिवार मैधावी छात्रा कु0 मिताली राजपूत को हार्दिक बधाई देते ुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कु0 मिताली को मिष्ठान खिलाते हुये पिता डा0 रूप किशोर, माता श्रीमती नीतू सिंह।