टिकैतनगर में अवैध खनन करने वाले पर हुई कार्यवाही ट्रैक्टर ट्रॉली सीज अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप
टिकैतनगर। कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। अवैध खनन करने वालो के धीरे धीरे हौसले इतने बुलन्द हो गई कि मशीन से खोदकर दस दस ट्राली ट्रैक्टर लगाकर अवैध खनन किया जा रहा था। इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को हो गई। स्थानीय तहसील प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी कर कुल नौ ट्रैक्टर ट्राली सहित खनन करने वाली मशीन को जप्त कर टिकैतनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जिला खनन अधिकारी की तहरीर पर उक्त प्रकरण में कई लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध खनन करने वालो हड़कंप मच गया।
कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम डेरेराजा में मशीन की सहायता से करीब दस ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से अवैध खनन कर कस्बा इचौली स्थित एक तालाब की पटाई का काम हो रहा था। जिसकी सूचना सी ओ रामसनेहीघाट को व एस डी एम सिरौलीगौसपुर को मिली। बुधवार देर रात संयुक्त टीम ने छापेमारी कर ग्राम डेरेराजा से अवैध खनन कर मिट्टी लादकर आ रही नौ ट्रैक्टर मय ट्राली को पकड़ा है। जिसके बाद ग्राम डेरेराजा से खनन कर रही मशीन को पकड़ा गया। ट्रैक्टर चला रहे दीपक, राजेश, ब्रजेश, रामकुमार, नान, गुरुशरन, भल्लू सहित कुल आठ लोगो को मौके से हिरासत में लिया है। लेखपाल की जांच में अवैध खनन की पुष्टि भी हुई है। उक्त मामले में जिला खनन अधिकारी की तहरीर पर कुल आठ लोगो व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।