घर पर उधारी के पैसे बसूलने के लिए कहकर गये युवक का रेलवे ट्रैक के निकट पडा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

घर पर उधारी के पैसे बसूलने के लिए कहकर गये युवक का रेलवे ट्रैक के निकट पडा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सहपऊ। क्षेत्र के गांव मानिकपुर के निकट रविवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के निकट दो हिस्सों में पडा मिला। शबको देखकर लोग दंग रह गए। मृतक युवक अपने घर से उधार के पैसे लेने के लिए कह कर गया था। लेकिन वापस न होने पर परिवार के लोगों ने चिंता जताई। रविवार की सुबह जब लोगों ने रेलवे लाइन के पास जब युवक के सब को देखा तो वह दंग रह गए। वही परिवार के लोगों ने सब की शिनाख्त कर ली और सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  बताया जाता है कि सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी मानवेंद्र सिंह (29)  पुत्र गिरिराज सिंह दूध का व्यवसाय करता था, इस काम में दूध का उधार लेन देन भी हो जाता था। परिवार के लोगों के अनुसार मृतक युवक की नगला महासुख में एक परिवार पर उधारी थी। जिसको लेकर वह शनिवार की शाम नगला महासुख में अपनी उधारी के पैसे के लिए जा रहा हूं यह बात उसने अपने घर पर कही थी। इसके बाद वह घर पर नहीं लौट कर आया परिवार के लोगों ने चिंता जताई और उसे तलाशने के लिए खोजबीन भी की गई। रविवार की सुबह दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रक मानिकपुर के निकट शव दो हिस्सों में पड़ा मिला। मृतक युवक शव उसके सिर से 100 मीटर की दूरी पर धड पडा मिला। मौके पर देखने वाले लोगों की भीड़ जुट गई और वह शव को देकर दंग रह गए। सूचना पर रोते बिलखते परिवार के लोग घटना स्थल के मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक युवक अविवाहित था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस लोगों से पूछताछ करने के बाद तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। पता लगा रही है कि युवक की हत्या क्यों और कैसे हुई है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।