सुखद :खेकड़ा की बेटी निधि धामा बनी साइंटिस्ट ,बैंगलौर के स्टेम कोशिका विज्ञान संस्थान में हुआ चयन

सुखद :खेकड़ा की बेटी निधि धामा बनी साइंटिस्ट ,बैंगलौर के स्टेम कोशिका विज्ञान संस्थान में हुआ चयन

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा।कस्बे के बालरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक धामा की भतीजी निधि धामा का चयन बैंगलौर के स्टेम कोशिका विज्ञान संस्थान में साइंटिस्ट के पद पर हुआ है। इससे कस्बावासी खुश हैं।

कस्बे के रामपुर मौहल्ला निवासी शिक्षक अशोक धामा की पुत्री निधि धामा ने बागपत के क्रिस्ट ज्योति स्कूल और काठा के इन्द्रप्रस्थ विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की तथा दिल्ली के रामलाल आनंद कालेज से स्नातक करने के बाद साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से माइक्रोबायोलॉजी विज्ञान में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी। हाल ही में उसका चयन कर्नाटक के बैंगलौर में स्थित भारत सरकार के संस्थान स्टेम कोशिका विज्ञान और पुनर्योजी औषधि संस्थान में हुआ है। 

शनिवार को निधि ने बैंगलोर पहुंच कर साइंटिस्ट के रूप में कार्य शुरू कर दिया। होनहार शिक्षक की बेटी की उपलब्धि पर कस्बावासी खुश हैं। वे निधि के दादा तुलसीराम धामा, चाचा विनोद धामा समेत परिवार को बधाई देने पहुंच रहे हैं।