यूपीसीए के ट्रायल के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 मार्च..
डीसीए जालौन जोन के लिए यूपीसीए के 2024 - 25 के लिए ट्रायल की अंतिम तिथि 15 मार्च तक बढ़ाई गई है।
डीसीए सचिव विकास कुमार ने बताया कि यूपी सीए की वेब साइड यूपीसीए डॉट टीवी पर जा कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है इसके बाद रसीद को डीसीए कार्यालय में दिखाना होगा और 400 रुपए यूपीसीए की फीस जमा कर प्रक्रिया को पूरा करें।
और जिन्होंने फॉर्म भर दिया और अभी तक ट्रायल फीस जमा नही की उनका रजिस्ट्रेशन पूरा नही माना जायेगा।
और रजिस्ट्रेशन रद्द हो जायेगा ।