डेढ माह से पेयजल सप्लाई बाधित होने की शिकायत सभासद द्वारा जिलानी से की गई

डेढ माह से पेयजल सप्लाई बाधित होने की शिकायत सभासद द्वारा जिलानी से की गई

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।नगरपालिका सभासद ने डेढ माह से वार्ड में पेयजल सप्लाई ना आने की शिकायत की है। उसने जिलाधिकारी से बढती गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है।

कस्बे में जलनिगम पानी सप्लाई के लिए नए भूमिगत पाइप डाल रहा है। नगरपालिका सभासद गोयल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि कार्यरत ठेकेदार बिना प्लानिंग के काम कर रहा है। उनके वार्ड में करीब डेढ माह से पेयजल सप्लाई नाममात्र को आ रही है। बढती गर्मी में आम नागरिक परेशान बने हुए है। समाधान कराया जाए। 

उधर एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि खेकड़ा नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में बेहतर पेयजल व्यवस्था देने के लिए योजना पर काम हो रहा है‌ , लेकिन निर्माणाधीन एजेंसी को कार्य के दौरान आपूर्ति बाधित होने पर पेयजल टेंकर भेजे जाने के निर्देश हैं। इनसे वार्ता कर समाधान कराया जाएगा।