धोखे से दिया लेटर पैड गुमराह कर कराए हस्ताक्षर बोले वार्ड सभासद
किस-किस पर गिरेगी गाज
पत्नी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में जांच के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। जबकि फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में वार्ड सभासद द्वारा आवेदन कर्ता की पत्नी की मृत्यु की पुष्टि करने वाले सभासद ने आरोपित पर धोखे से प्रमाण पत्र हासिल करने की बात कही है।
जीवित पत्नी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का मामला चर्चा का विषय बना है। पूरा मामला जनपद शामली की थानाभवन नगर पंचायत का है। थानाभवन के मोहल्ला शाहविलायत निवासी सलमान ने अपनी पत्नी साहिस्ता के लिए नगर पंचायत में मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन किया था। नगर पंचायत ने जब इस संबंध में जांच की तो जांच में मामला फर्जी पाया गया। पत्नी जीवित थी। जानकारी सामने आई की सलमान की पत्नी साहिस्ता के नाम पर सलमान ने कई लोन लिए थे जिनको माफ करवाने के लिए सलमान फर्जी प्रमाण पत्र बनवा रहा था। इसके बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपित पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की। हालांकि मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी वही इस संबंध में वार्ड सभासद राजवीर उर्फ लालाराम के द्वारा भी सलमान की पत्नी साहिस्ता की मृत्यु की पुष्टि करते हुए लेटर हेड दिया गया था। इस संबंध में आरोपित ने वार्ड सभासद लालाराम पर ₹15000 लेकर लेटर हेड जारी करने की बात कही थी। इसको लेकर वार्ड सभाषद राजवीर उर्फ लालाराम ने बयान जारी करते हुए बताया कि घर में उसके लड़के की शादी थी। आरोपित सलमान पहले भी कई बार जन्म प्रमाण पत्र आदि को लेकर उसके पास आया था उसने सोचा कि सही व्यक्ति है उसने उसकी बात पर यकीन करते हुए उसकी पत्नी के लिए अपनी लेटर हेड पर मृत्यु की पुष्टि कर दी थी।पैसे लेने का आरोप तो बेबुनियाद उसके घर में लड़के की शादी होने के कारण वह मामले की जांच नहीं कर पाया। उसने धोखे से उसका लेटर हेड हासिल किया है वही इस संबंध में इंटरनेट मीडिया में भी चर्चा है कि कस्बे के एक चर्चित बिचौलिए के द्वारा आरोपित से 40 हजार रुपये लेकर पुलिस ओर नगर पंचायत की कार्रवाई से बचाने का आश्वासन दिया गया है। पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना है। लोगों में चर्चा है कि इस संबंध में जिन लोगों ने भी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में आरोपित की सहायता की है जांच के बाद सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए यह एक गंभीर अपराध है।