पर्यावरण सुरक्षा को घिटौरा में रोपे गए पौधे
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।रविवार को घिटौरा गांव में युवा आर्य सभा के तत्वाधान में पौधो का रोपण किया गया। युवाओं ने इसके लिए बढचढ कर भाग लिया तथा स्वयं के लगाए पौधों की स्वयं ही देखभाल की बात कही।
पौधारोपण कार्यक्रम में आचार्य आनन्द बैसला ने कहा कि ,पर्यावरण की सुरक्षा और शुद्ध वायु के लिए हर किसी को पौधे रोपण करने होंगे, क्योंकि इनके बिना जीना संभव नहीं। बताया कि, पेड़ लगाने और यज्ञ करने से पर्यावरण की शुद्धिकरण होती है साथ ही हमारी संस्कृति और परंपरा भी जीवित रहती है। इस दौरान बच्चों ने भी पौधे रोपे। पौधों को समर्पित कविताओं का पाठ भी किया गया।