मुस्तैद दिख रही करौंदीकला पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, असलहा बनाने वालों को किया रंगेहाथ गिरफ्तार
सुल्तानपुर। 10 मई 2024।लोकसभा चुनाव प्रभावित करने के मंसूबों पर फिर रहा पानी। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के कुशल निर्देशन में जिले की पुलिस के कारनामे से अपराधियों में मचा हड़कंप।थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह की तत्परता से पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। स्वाट टीम सहित प्रभारी धीरेंद्र वर्मा की भी रही मौजूदगी।
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही चुनाव प्रभावित करने वाले अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिरने लगा है। आमजन में दहशत,अपराधियों को असलहे मुहैया कराने,शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस का वज्र प्रहार जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह रोजमर्रा की तरह थानाक्षेत्र में पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे,इस दरमियान स्वाट टीम प्रभारी धीरेंद्र वर्मा भी मौके पर थे,दोनो की आपस में बातचीत चल रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम शोधनपुर(लोहारटोला) में एक पुराने मकान में दो अज्ञात व्यक्ति आकार ठहरे हैं, तत्काल पुलिस तथा स्वाट टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से 8 तमंचा तथा 15 अर्धनिर्मित तमंचे,ढेर सारी कीलें,हथौड़ी,पेचकस,मुठिया, रिपिट ,नाल, सुम्मी सहित अन्य तमंचा बनाए जाने वाले उपकरण बरामद कर लिया। पूंछे जाने पर अभियुक्तों ने अपना नाम मो. मुस्तकीम पुत्र नन्हकू निवासी पैगापुर थाना कोतवाली नगर तथा शेख मोहम्मद अली विक्की पुत्र शेख मोहम्मद कासिम निवासी हसनपुर थाना बंधुआ कला जिला सुल्तानपुर बताया। पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह के साथ स्वाट टीम प्रभारी *धीरेंद्र प्रताप वर्मा ,सिपाही हर्षित यादव,शैलेश राजभर,अभिषेक यादव,विकास सिंह,समरजीत,तेजभान सरोज,संतोष सिंह,शैलेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मुख्य भूमिका निभाई। आपको बताते चलें कि स्थानीय पुलिस लगातार अपराधियों को जेल भेजने की कार्यवाही के साथ ही आमजन में सुरक्षा का विश्वास तथा भयमुक्त समाज का भरोसा स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।