मवाना थाना पुलिस ने तिरंगे को दी सलामी, संविधान की रक्षा एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

मवाना थाना पुलिस ने तिरंगे को दी सलामी, संविधान की रक्षा एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

इसरार अंसारी

  मवाना मवाना कोतवाली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी तथा इस दौरान संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई गई भी। बता दें कि गुरुवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व होने के चलते थाना मवाना पुलिस के सभी दरोगा व सिपाहीगण इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में थाना मवाना में इकट्ठा हुए तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान भी गाया गया। सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अजय कुमार ने संविधान की शपथ दिलाई इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान अपने पूरे अस्तित्व में आया तथा इस दिन को पूरा देश गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है इसी के मद्देनजर थाना मवाना में भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह, दरोगा अवधेश कुमार, दरोगा भीम प्रकाश, दरोगा आलोक कुमार, सिपाही धर्मेंद्र सिंह, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।