भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया दान वीरों ने किया रक्तदान।

भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया दान वीरों ने किया रक्तदान।

इसरार अंसारी

  मवाना  नगर के मेरठ रोड पर स्थित उत्सव मंडप में गुरुवार को भारत विकास परिषद मवाना विराट एवं संस्कार शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस एवं शहीद दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी शिविर में 102 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया जिसमें 23 महिलाओं ने भी रक्तदान किया 26 रक्तदाता ऐसे थे। जिन्होंने प्रथम बार रक्तदान किया रक्तकोश प्यारेलाल हॉस्पिटल मेरठ के इंचार्ज डॉक्टर कौशलेंद्र ने इस अवसर पर बताया कि रक्तदान करने के क्या-क्या फायदे हैं। हमें किस लिए रक्तदान करना चाहिए कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश, नीता दुबलिश, डॉक्टर विजय कुमार,आनंद गौतम, आदित दुबलिश, शिवानी दुबलिश, शैवाल दुबलिश ,विकास रस्तोगी, विवेक अग्रवाल राजवीर सिंह, संदीप सिंह, मनोज जग्गी, अमित जग्गी, रिदम दुबलिश, वैभव रस्तोगी, रितु रस्तोगी, दीपक गुप्ता, आराधना रस्तोगी, संजीव रस्तोगी आदि का विशेष योगदान रहा।