नोकरी दिलाने के नाम पर झांसा देने वाले के खिलाफ किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल कप्तान से मिला।
इसरार अंसारी
मवाना । तहसील क्षेत्र निवासी किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह व मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिला। किसानों ने कप्तान को बताया की नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करना व नौकरी लगवाने के नाम पर दी गई धनराशि वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में वार्ता कर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई है। बताया कि प्रार्थी परवेज पुत्र वाहिद अली गांव पुट्टी थाना परीक्षितगढ़ का निवासी है प्रार्थी के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई ठगी करने वाला व्यक्ति गांव सुजडू जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। जिस पर एसएसपी मेरठ ने मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद बिजली विभाग के एमडी मेरठ से मिल कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी इस मौके पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह, मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा, तहसील मीडिया प्रभारी मवाना नौशाद सैफी, किला ब्लॉक अध्यक्ष परवेज त्यागी, मवाना ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सैफी, गांव अध्यक्ष श्यामपुर चौधरी, जोगेंद्र सिंह,गांव अध्यक्ष महल मेहताब अहमद, चौधरी सुखबीर सिंह श्यामपुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।