मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसरार अंसारी

 मवाना । नगर के मेरठ रोड पर स्थित मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रबंधक सरबजीत घुम्मन ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के साथ सभी छात्र- छात्राओं एवं अध्यापकों ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। जिसके चलते विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो उठा। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रबंधक सरबजीत घुम्मन ने शिक्षकों के साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर पौधारोपण भी किया। इस मौके पर सभी उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को प्रसाद वितरण किया। गणतंत्र दिवस की कामना करते हुए बच्चे भविष्य में देश प्रेम की भावना को लेकर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो। प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया इस दौरान कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद रहे।