बाल शिशु मंदिर रामराज में कक्षा 12 व कक्षा10 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह
बाल शिशु मंदिर रामराज में कक्षा 12 व कक्षा10 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह
बहसूमा (मेरठ)बाल शिशु मंदिर रामराज में कक्षा 12 व कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11व कक्षा 9 के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। विद्यालय के प्रबंधक राहुल बंसल व प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने गणेश जी व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
इसके बाद बच्चों ने अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं तथा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। विद्यालय प्रबंधक राहुल बंसल ने कक्षा 12 व कक्षा 9 के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पल बहुत भावुक करने वाला होता है। जब हम अपने विद्यालय के छात्रों को विदा करना होता है। जिन्होंने एक लंबा समय हमारे साथ बिताया होता है। लेकिन साथ ही हमें खुशी भी होती है कि यह बच्चे एक-एक पायदान पार करते हुए आज अपने उज्जवल भविष्य के लिए और उन्नति के लिए आज आप सभी महाविद्यालय का सफर तय कर रहे हैं। साथ ही सभी को उनकी सफलता तथा उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत लड़कों व लड़कियों द्वारा साड़ी पहनना तथा रैंप वॉक करना कुर्सी दौड़ एकल नृत्य सामूहिक नृत्य तथा अनेक कविताएं प्रस्तुत की गई तत्पश्चात बच्चों को उनकी योग्यता अनुसार अनेक प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। जिनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर कक्षा 12 की गोपी का एवं कक्षा 10 से आशीष एवं 100% उपस्थिति का रितिका गोयल, हर्षदीप, सुधा, प्रिंसी तोमर को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राहुल बंसल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। और उन्हें आने वाली परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।