एंबुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी में अस्थमा के मरीज को छोड़कर करली इतिश्र

एंबुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी में अस्थमा के मरीज को छोड़कर करली इतिश्र

 हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने किया मेरठ रेफर उपचार के लिए तड़पता रहा मरीज तीमदार करते रहे दूसरी एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन एक घंटे बाद मेरठ से मवाना सीएचसी पहुंची एंबुलेंस
मवाना इसरार अंसारी। रविवार को तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी अस्थमा के मरीज को लेकर मवाना सीएचसी पर पहुंची 108 एंबुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने मवाना सीएचसी में मरीज को स्टेचू पर लेटा कर इतिश्री कर ली लेकिन मरीज की हालत गंभीर अवस्था में देख सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों ने मरीज को प्राथमिक उपचार देकर मेरठ पीएल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया जिसके बाद मरीज के साथ आए तीमारदारों ने अस्पताल में देखा तो मरीज को लेकर आने वाली 108 एंबुलेंस वहां से गया मिली। तीमारदारों ने दोबारा हेल्पलाइन नंबर 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाने का प्रयास किया इस दौरान ऑक्सीजन के दम पर जी रहे अस्थमा का मरीज एंबुलेंस के आभाव में एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा लगभग एक घंटे बाद मेरठ प्यारेलाल अस्पताल से आई एंबुलेंस में तीमादार अस्थमा के मरीज को लेकर मेरठ पहुंचे और पीएल शर्मा अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि जनता जनार्दन के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई 108 एवं 102 एंबुलेंस पर तैनात कुछ स्वास्थ्य कर्मी इंसानियत को भूल कर केवल अपनी ड्यूटी बजाने में मशगूल है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि एंबुलेंस पर तैनात कुछ ईएमटी आशाएं एवं चालक गंभीर मरीजों को लेकर इंसानियत का परिचय देते हुए समय की परवाह किए बगैर कार्य कर रहे हैं। रविवार को अस्थमा के मरीज फलावदा निवासी धर्म सिंह को लेकर मवाना सीएससी पर पहुंची 108 एंबुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर अवस्था में मरीज को मवाना सीएचसी के स्टेचू पर लेटा कर अपनी इतिश्री कर ली जब की सीएससी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीज की गंभीर हालत देख ऑक्सीजन लगाकर मरीज को मेरठ रेफर कर दिया। इस दौरान मरीज के साथ आए तीमारदारों ने सीएचसी में देखा तो मरीज को लाने वाली एंबुलेंस वहां से गायब मिली इस दौरान तीमारदारों ने दोबारा 108 पर फोन कर सूचना दी इस दौरान मवाना सीएचसी पर कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं थी एक घंटे बाद मेरठ प्यारेलाल अस्पताल से एंबुलेंस मवाना सीएचसी पर पहुंची और मरीज को लेकर मेरठ प्यारेलाल अस्पताल में पहुंची जहां पर तीमारदारों ने मरीज को भर्ती कराकर उपचार शुरू कराया एंबुलेंस पहुंचने के इस एक घंटे के दौरान अस्थमा का मरीज मवाना सीएससी में जिंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा।