पेश किए केंद्रीय बजट को रालोद व कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

पेश किए केंद्रीय बजट को रालोद व कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आज संसद में पेश किए गए बजट को रालोद और सपा सहित कांग्रेस नेताओं की त्वरित टिप्पणी प्राप्त हुई, जिसमें बजट को हर क्षेत्र में निराशाजनक बताया गया |

रालोद नेता धीरज उज्ज्वल ने कहा कि,बजट पूरी तरह दिशाहीन है | आमजन व किसानो की बजट में पूरी तरह अनदेखी की गई है |मंहगाई और बेरोजगारी बढाने वाला बजट है | बताया कि, आमजन व किसानों की बजट में पूरी तरह अनदेखी की गई है महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला बजट सरकार ने पेश किया है | इस बजट की पूर्ण रूप से आलोचना की जाती है |

बडौत तहसील क्षेत्र के सिरसली गांव के पूर्व प्रधान राजू तोमर ने आज पेश किए गए बजट को पूरी तरह आधारहीन बताया है | कहा कि,बजट में आमजन के लिए कुछ नहीं ,युवाओं किसानों और मजदूरों के लिए बजट में केवल निराशा है महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला बजट है | यह बजट किसानों के प्रति ज्यादा उदासीन है इस बजट ने किसानों को उदास कर दिया है |

नगर निवासी व राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी ने इस बजट को किसान विरोधी बताया तथा कहा कि ,बजट में किसानों के प्रति सरकार ने कुछ भी नहीं किया ,केवल उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया है ,यह बजट किसानों के प्रति चिंताजनक है | किसान पहले से ही दुखी हैं ,बजट को देखकर और दुखी हो गए हैं | कहा, बजट में किसानों को बहुत आशा थी कि बजट किसानों के पक्ष में भी कुछ काम आएगा ,मगर किसानों के प्रति सरकार ने बजट में कोई राहत नहीं दी, बजट में किसानों के लिए कोई फायदा नहीं हुआ, इससे किसान बेहद दुखी हैं |

 बावली निवासी यूथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुरेश पाल तोमर ने कहा कि ,आज जो बजट पेश हुआ है ,यह साहूकारों के लिए ठीक है , उद्योगपतियों के लिए ठीक है ,मगर यह बजट आम गरीब मजदूर किसान के हित में नहीं है | बजट में किसानों मजदूरों गरीबों की अनदेखी की गई है | सरकार को बजट पेश करने से पहले गरीबों मजदूरों किसानों का भी ख्याल रखना चाहिए था, यह बजट किसान मजदूर गरीबों अनदेखी करके पेश किया गया है |