तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में औचक पहुंची मंडलायुक्त, जन सामान्य की सुनी समस्याएं

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में औचक पहुंची मंडलायुक्त, जन सामान्य की सुनी समस्याएं

:  97 शिकायतें प्राप्त ,मौके पर 5 का निस्तारण

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | शिकायतों और समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण हो, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों में माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में मेरठ मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में तहसील बड़ौत का संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया | इस दौरान 97 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिनमें से मौके पर कुल 5 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका।वहीं आयुक्त ने जनमानस की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता  के साथ सुना और प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा उनका निराकरण कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया ।

बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मेरठ मंडलायुक्त के औचक पहुंचने पर बड़ौत तहसील में सभी अधिकारी आश्चर्यचकित हो गए | आयुक्त ने तहसील दिवस में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित गति से संबंधित अधिकारियों से निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। आयुक्त ने कहा ,आम व्यक्ति शिकायत लेकर आता है ,उसकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसका निस्तारण करें ,अनावश्यक रूप से तहसील दिवस में या कार्यालय में किसी के चक्कर ना लगें। 

आयुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापरक व समय अंतर्गत किया जाए और संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से दूरभाष पर भी शिकायत के निस्तारण के संबंध में वार्ता अवश्य करें। तहसील दिवस में आने से पूर्व संबंधित अधिकारी पूर्व के तहसील दिवस में आई शिकायतों का पूर्ण निस्तारण करके आएं।
  
आयुक्त ने कहा ,आईजीआरएस पोर्टल  पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो | प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालय में सबसे पहले आईजीआरएस संदर्भ पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।  सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरीलगन व तत्परता, गुणवत्ता के साथ करें |

दिव्यांग दिवस पर कंबल वितरण

आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने दिव्यांग दिवस के अवसर पर तहसील दिवस में आए दिव्यांगों को कंबल दिए और जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि ,समस्त दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन समय से मिलती रहे और नए दिव्यांगों की भी पेंशन सत्यापन के आधार पर बनाई जाए साथ ही दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाया जाए और उन्हें जीवन में आगे बढ़ाए जाने के लिए दिव्यांग जनों के हित में कार्य किए जाएं।

पर्यावरण और खुशहाली की पहल

प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत कुमार सेठ ने बताया कि मंडलायुक्त ने  तहसील परिसर में कुसुम का पौधा लगाया, जबकि जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बरगद का पौधा लगाया और पौधों की देखभाल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राज कमल यादव , पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, उपजिलाधिकारी सुभाष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।